जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमवती देवी का निधन मंगलवार की सुबह 6:05 बजे टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गया. उनके निधन से परिवार में शोक की लहर फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक प्रेमवती देवी का अंतिम संस्कार बुधवार, 01 जनवरी 2025 को उनके एग्रिको आवास से प्रारंभ होगा. इस दुखद घटना पर परिवार, दोस्त और शुभचिंतक गहरे शोक में हैं. प्रेमवती देवी के निधन से उनके परिवार और समस्त समुदाय में शोक की लहर है.