जमशेदपुर : साई सेवा मंच की ओर से शहर के किन्नरों के बीच रविवार को राशन सामग्री का वितरण किया। ट्यूब गोलचक्कर के पास किन्नर इकट्ठा हुए थे। मंच के अल्पना बोस की ओर से किन्नरों के बीच राशन का वितरण किया गया। इसमे चावल, आटा, सब्जी, दाल, तेल, नामक, मसाला शामिल है। मौके पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अल्पना बोस ने कहा कि आगे से नही मंच की ओर से इस तरह की सेवा की जायेगी। उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील की।