Jamshedpur : सैफ (साउथ एशियन फुटबॉल एसोसिएशन) अंडर-18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत आज से हो रही है। जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस चैम्पियनशिप का आयोजन होगा। मंगलवार को पहला मैच मेजबान भारत व नेपाल के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला शाम सात बजे से दुधिया रोशनी में होगा। वैसे कोरोना के कारण पिछले काफी समय से जीआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल का आयोजन नहीं हो रहा था। लेकिन अब फूटबाल के जरिये दर्शकों को इस स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। अंतिम बार जेआरडी में दर्शक 2019-20 आइएसएल सीजन में पहुंचे थे। वैसे मैच के लिए दर्शको की एंट्री निःशुल्क है। झारखंड के अलग होने के बाद यह पहला मौका है, जब जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।
ऐसे मिलेगी एंट्री
जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्ट्रेट माइल स्थित गेट नंबर पांच, छह और सात से दर्शक स्टेडियम के अंदर जा सकते हैं और मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यूट्यूब चैनल https://youtube. com/c/Indian Football पर दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। एलेवन स्पोर्ट्स पर भी मैच देख सकते हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल व पिछले चैंपियन बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है। झारखंड के अलग होने के बाद यह पहला मौका है, जब जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 15 से 25 मार्च तक आयोजित चैंपियनशिप में तीन देश भारत, नेपाल और बांग्लादेश के खिलाड़ी भाग लें रहे है।