जमशेदपुर।
संत रोबर्ट स्कूल परसुडीह के पास आउट बच्चों ने रविवार को री- यूनियन कार्यक्रम का आयोजन आदित्यपुर स्थित होटल क्रूज में किया. इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस मौके पर फादर ए अल्फॉंस ने पूर्व बच्चों को बताया कि उनके व्यवहार को देखने के बाद यह लगता है कि उन्होंने जो शिक्षा स्कूल में दी. वह आज दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया कि उनकी नैतिकता को देख कर उन्हें काफी खुशी हुई. इस मौके पर स्कूल के पूर्व बच्चों ने भी सामाजिक कार्य में हिस्सा लेने का निर्णय लिया. इस कार्यक्रम में शामिल सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने एक दूसरे से मिल कर अपना परिचय दिये. अपने विचारों को शेयर किया. कार्यक्रम के दौरान पुरानी तस्वीर का स्लाइड शो भी दिखाया गया. जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा. पुरानी तस्वीर देख कर लोगों की बचपन और स्कूल की याद आ गयी. इस माैके पर स्कूल के पूर्व और वर्तमान शिक्षक- शिक्षिकाएं भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा सभी शिक्षकों को शॉल और स्कूल का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्कूल के पूर्व शिक्षक जगदीश चौधरी,अवधेश सिन्हा, लीनूस ऑगस्टिन और विश्वासी मैडम ने भी अपने विचार पूर्व छात्रों के समक्ष रखी. इस मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र छात्राओं के बीच भी स्मृति चिन्ह का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन संतोष प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. प्रतीश कुमार राही, दिलीप प्रसाद,अमित श्रीवास्तव,बसंती,विकास सिंह,अनुभूति,डा. रश्मि,मनिंद्र भगत,आनंद, पंकज,पूनम,नीलम,पुरुषोत्तम ,हरप्रीत समेत कई सदस्य मौजूद थे