जमशेदपुर। गुरूवार को महा भंडारे के साथ श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 34वॉं तीन दिवसीय श्री श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। गुरूवार की सुबह बाबा श्याम को बारस की ज्योत लेकर भोग लगाने के बाद भंडारा का शुभारंभ हुआ। लगभग पांच हजार से अधिक भक्त भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये। प्रसाद वितरण के लिए 11 स्टाॅल लगाये गये थे। श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए बाबा की जय जयकार की। आज के भंडारा का आयोजन राम कृष्ण चैधरी (बीजू बाबू) की तरफ से आयोजित किया गया था। श्याम परिवार संस्था के सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, नरेश अग्रवाल, उमेश शाह, गिरधारी खेमका, कमलेश चैधरी, बबलू अग्रवाल, मोहित शाह आदि ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने व सहयोग करने पर सबों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इतना बड़ा महोत्सव संभव हो पाता है।
गुरूवार को भंडारा में प्रमुख रूप से अशोक भालोटिया, ओम प्रकाश रिंगसिया, निर्मल काबरा, महावीर मोदी, मुकेश मित्तल, अशोक मोदी, संदीप मुरारका, कमल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, शंभूू खन्ना, बाल मुंकद गोयल आदि शामिल हुए।