जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार जमशेदपुर (कोल्हान) द्वारा आगामी 30 दिसम्बर शुक्रवार की संध्या कुलदेवी महासर माता का तीसरा मासिक कीर्तन उत्सव का आयोजन साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में होगा। कीर्तन शाम 7.30 बजे से होगा। इसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण होगा। इस मौके पर स्थानीय भजन गायकों द्धारा भजनों के माध्यम से कुलदेवी का गुणगान किया जायेगा। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए महासर माता परिवार की एक बैठक बिष्टुपुर श्रीराम मंदिर में प्रमोद भलोटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश पसारी, प्रदीप मित्तल, संगीता मित्तल, कमल भालोटिया, विजय कुमार भालोटिया, अमित कुमार भालोटिया, नंद कुमार भालोटिया, विकास भालोटिया, अभिषेक भालोटिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद भालोटिया, एसके अग्रवाल, जय प्रकाश मित्तल, आदि मौजूद थे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्धारा सभी भक्तों से सपरिवार समय पर आकर कुलदेवी के श्रीचरणों में अपनी हाजरी जरूर लगाकर कुलदेवी का आशीर्वाद प्राप्त करने का अनुरोध किया गया हैं।