जमशेदपुर ।
साकची बसंत टॉकिज के पास श्री हनुमान मंदिर के निर्माण को लेकर उभरे विवाद में नाम घसीटने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है.
उन्होंने कहा कि इस विवाद में उनका नाम गलत परिप्रेक्ष्य में उछाला जा रहा है.
उन्होंने इस संबंध में वन विभाग की आपत्ति का जिक्र करते हुए अनुमंडलाधिकारी को लिखे पत्र लिखे पत्र को भी सार्वजनिक किया है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि उन्होंने इस मंदिर का ऐसा नक्शा मंदिर वास्तु के सिद्धांत पर तैयार करने का जिम्मा जमशेदपुर के मशहूर आकृति आर्किटेक्ट कंसलटेंट प्राईवेट लिमिटेड को दिया है, जिससे पीपल का वृक्ष भी बच जाएगा, पेड़ का संवर्द्धन भी होगा. यहां एक पुष्प वाटिका भी स्थापित होगी और वास्तु सिद्धांत के अनुसार एक सुंदर मंदिर बनकर तैयार होगी. इसका नक्शा मिलते ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को भेजने की बात कही है. साथ ही कहा है कि जो लोग मंदिर बनाने के नाम पर पीपल का पवित्र वृक्ष काटने और सुखाने का षड्यंत्र कर रहे हैं, उनकी मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा. पीपल के वृक्ष को सुखाने के लिये उसकी जड़ और तना को एक मीटर कंक्रीट से ढ़का जा रहा है. इससे उनकी नीयत का स्वार्थ साफ झलकता है. ऐसे लोगों को इस स्थान का दुरूपयोग करने की इजाजत नहीं दी सकती.