जमशेदपुर : साकची बाटा चौक के प्रांगण में शिक्षित बेरोजगार मंगला हाट दुकानदार संघ की एक आपात बैठक अध्यक्ष शाही आदिल के अध्यक्षता में की गई। बैठक में साकची फुटपाटी दुकानदारों के साथ जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर आवाज बुलंद किया गया। दुकानदारों को बताया गया कि पिछले फरवरी माह में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल रांची जाकर माननीय मुख्यमंत्री से दुकानदारों के वास्तविक स्थिति से अवगत कराया था। तब मुख्यमंत्री ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि यह गरीबों की सरकार है छोटे गरीब दुकानदारों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। बावजूद जिला प्रशासन साकची बाजार के फुटपाती दुकानदारों से कठोरता से पेश आ रही है और उन्हें दुकान लगाने से लगातार रोक रही है छोटे गरीब दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता गुरुचरण किस्कू उर्फ मामा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार 17 मार्च को रांची जाकर मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपेगा और उन्हें बताएगा कि किस तरह आपकी सरकार मे छोटे गरीब दुकानदारों पर अत्याचार किया जा रहा है। उनके समानो को जब्त कर एक अपराधी की तरह उन्हे हाजत में रखा जा रहा है। उन्हें बताया जाएगा कि जब तक दुकानदारों ने निर्णय लिया है कि इसके बावजूद भी अगर जिला प्रशासन हमें दुकान लगाने से रोकती है तो हम सभी दुकानदार जिला प्रशासन के अत्याचार के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में अध्यक्ष शाही आदिल के अलावा महामंत्री विनोद कुमार, सचिव शेख अख्तर कोषाध्यक्ष का कन्हाई पुष्टि, रफी आलम, हैप्पी सिंह, राजन सिंह,महताब आलम, मिथुन, लाडला, धनंजय, आजाद, पप्पू, के अलावा अन्य काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।