जमशेदपुर : साकची के शिक्षित बेरोजगार मंगलाहाट दुकानदार संघ ने गुरुवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर मंगलाहाट के दुकानदारों को परेशान करने और सामानों को जब्त कर लेने का आरोप लगाया है। अध्यक्ष शाही आदिल और महासचिव विनोद कुमार का कहना है कि वर्ष 2020 में मार्च से लेकर अगस्त माह तक दुकानें नहीं लगी थी। इससे दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए थे। अब जब दुकान लगाने लगे हैं, तब उन्हें जिला प्रशासन की ओर से परेशान किया जा रहा है। मांगों में 5 स्टार वेंडर जोन लागू करने, साप्ताहिक हाट को लेंडिंग प्रमाण-पत्र देने की मांग की। जबतक सभी प्रक्रियाएं पूरी नहीं होती है, तबतक दुकानदारों को पूर्व की तरह ही दुकानें लगाने की अनुमति देने की मांग की गई है।