जमशेदपुर : साकची के जंगली मार्केट को कब्जा मुक्त करने की मांग को लेकर झारखंड मजदूर यूनियन के
अध्यक्ष दुलाल भुइयां सब्जी बिक्रेताओं के साथ शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। दुलाल भुइयां ने कहा कि जंगली मार्केट को जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में आवंटित किया गया था। यहां पर पटमदा, बोड़ाम और डिमना ईलाके के गांव के लोग अपनी सब्जी लाकर बेचते हैं।
रंगदारी मांग रहे दबंग
दुलाल भुइयां का कहना है कि आज इन सब्जी बिक्रेताओं से रंगदारी के रूप में प्रतिदिन 100 रुपये की मांग की जा रही है। इसके लिए वे परेशान होकर रह गए हैं। दुकानदारों का आरोप है कि जंगली मार्केट की जमीन को गुपचुप तरीके से बड़े व्यापारियों को आवंटित कर दिया गया है। इस कारण से उन्हें अब परेशानी हो रही है।
बाहरी को जंगली मार्केट से हटाने की मांग
दुलाल भुइयां का कहना है कि जंगली मार्केट में बाहरी और बड़े व्यापारियों का कब्जा होने से गरीब सब्जी बिक्रेताओं को भारी परेशानी हो रही है। उनकी बिक्री पर खासा प्रभाव पड़ रहा है। अब वे अपनी सब्जी को बेचने के लिए कहां लेकर जाएंगे।