जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर के मामले में जहां एक पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया था, वहीं दूसरे पक्ष की ओर से लक्ष्मी वाजपेयी के बयान पर साकची पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में लक्ष्मी वाजपेयी का कहना है कि उनके पति राजू वाजपेयी विकलांग है। वे मंदिर के सामने में ही पौधा बेचने का कारोबार करते हैं। उनके ज्येष्ट कमलेश वाजपेयी 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगते हैं।
23 जून को 5000 रुपये छीन लिया
मामले मे कहा गया है कि शाम 4.30 बजे पति दुकान बंद करके जा रहे थे, तभी कमलेश वाजपेयी, उनके बेटे रितेश वाजपेयी और भोलु वाजपेयी ने रास्ते में रोक लिया और 10 हजार रुपये रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर मारपीट की और 5 हजार रुपये छीन लिया। इसके बाद कहा कि बाकी का 5 हजार रुपये भी दे देना। साथ ही कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे।
पत्नी पर भी किया हमला
घटना की जानकारी पाकर जब लक्ष्मी वाजपेयी पहुंची और बीच-बचाव करने लगी तब उसपर आरोपियों ने हमला कर दिया। उनके साथ बदसलूकी और अश्लील हरकत भी की गई।