जमशेदपुर : साकची स्थित शिव मंदिर लाइन के पास मार्केट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आज शनिवार देर रात तकरीबन 12:00 से 1:00 के बीच लगी। बाजार में तैनात नाइट गार्ड ने आग लगने की जानकारी दुकानदारों को दी। उसके बाद इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। आनन-फानन में एक-एक कर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
इनमें झारखंड अग्निशमन विभाग टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की दमकल शामिल थी। भारी मशक्कत के बाद रविवार सुबह लगभग 5:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस आग लगी में लगभग 12 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग से दुकानदारों को लगभग 1 करोड़ रूपये का नुकसान उन्हें का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल दुकानदार मौके पर पहुंचकर जले हुए सामानों को समेटने में लगे हुए हैं।
अलाव से आग लगने की संभावना
आशंका जताई जा रही है कि बाजार में लोगों ने आग ताप ने के बाद जलाई गई अलावा को उठाया नहीं जिस कारण से ही यह आग लगी की घटना हुई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना में दुकानदारों को काफी नुकसान होने की संभावना है।