जमशेदपुर। शहर की सामाजिक संस्था श्री राधा रानी मंडली एवं श्री राजस्थान कल्याण परिषद (श्री अग्रसेन भवन साकची) द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन धुमधाम से साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। गुड़गांव हरियाणा से आये कथा वाचक शिव कुमार जालान ने अपने भावपूर्ण भजन एवं पाठ से सभी भक्तों को रिझाया। पाठ वाचक शिव कुमार जालान ने कथा के माध्यम से शिव आराधना, स्वागत बरात, भीम विवाह, कन्यादान, श्री श्याम जन्मोत्सव, बधाई गीत, शीश का दान के साथ ही श्री श्याम बाबा के स्वरूप का अलौकिक दर्शन भक्तों केा कराया। खाटू श्याम की महिमा सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो गए।
महिलाओं ने किया नृत्यः- कथा के दौरान उन्होंने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देेकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। सब सखियां मंगल गाओ जी सब सखियां…. शिव पूजा का मन में विचार लाई आई अहिलावती तेरे द्वार आई… आदि भजनों पर एक पोशाक में राधा रानी मंडली की सदस्यों ने झूमते हुए नृत्य भी किया। अखंड ज्योति ज्योति पाठ प्रातः 10.30 से आरंभ हुआ जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से भाग लिया, जो शाम 8 बजे तक चला। दिन भर श्री श्याम भक्ति में रमा अग्रसेन भवन में श्रद्धालुओं ने खूब लगाया बाबा श्री श्याम का जयकारा।
दिनभर लगा रहा भक्तों का ताताः- इससे पहले सुबह 9 बजे यजमान नीतू-कमलेश मोदी ने पूजा कर ज्योत प्रज्जवलित की और पुजारी मुन्ना पंडित ने पूजा करायी। साथ ही सबको रक्षा सूत्र बांधा। श्री खाटू श्याम अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का ताता लगा रहा। इस श्याम महोत्सव का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। दरबार सजाने के लिए कोलकाता से फूल मांगएं गये थे। संध्या आरती के बाद सभी श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति द्वारा पाठ वाचक एवं अन्य अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इनका रहा योगदानः- आज के इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकृष्ण चौधरी, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, सांवरमल अग्रवाल, बजरंगलाल अग्रवाल, नरेश कांवंटिया, दीपक पारिक, किशोर गुप्ता, कविता अग्रवाल, पारुल चेतानी, रेखा अग्रवाल, सुशीला संघी, संगीता मोदी, लता खिरवाल, सरोज बंसल, मनीषा संघी, निशा सिंघल, उषा चौधरी आदि का योगदान रहा।