जमशेदपुर : मरांगबुरू (देवता) के खिलाफ गायिका अप्सरा मुर्मू उर्फ सुप्रिया मुर्मू की ओर से यू-ट्यूब पर संतालों के आराध्य मारांगबुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने पर संताल समाज के लोग भड़के हुये हैं. समाज के ही सुनिल हेंब्रम ने इस मामले में बिष्टूपुर के साइबर थाने में एक मामला दर्ज कराया है. सुनिल हेंब्रम का कहना है कि अगर पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो वे मामले को लेकर कोर्ट की शरण में जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 12 मई को प्रचंड तूफान आने की है संभावना
स्टेज कार्यक्रम के दौरान किया अपमानित
सुनिल हेंब्रम का कहना है कि घटना 10 अप्रैल की है. जामा के महुलबना में स्टेज पर कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम को ब्यौरा यू-ट्यूब पर डाला गया है. यू-ट्यूब से ही उन्हें पता चला कि उनके आराध्य देव मरांगबुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी है. इससे संताल समाज को ठेस पहुंचा है. समाज के लोग आगे चलकर अप्सरा मुर्मू के स्टेज कार्यक्रम का भी विरोध कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में बाइक व बागबेड़ा में धू-धूकर जली कार