Home » जमशेदपुर : सरस्वती पूजा पंडालों पर भी पड़ रही है कोरोना की मार, बांस के फट्ठियों की पूजा पंडाल की बिक्री प्रभावित, आर्डर की प्रतिक्षा में बैठे हैं कारीगर
जमशेदपुर : सरस्वती पूजा पंडालों पर भी पड़ रही है कोरोना की मार, बांस के फट्ठियों की पूजा पंडाल की बिक्री प्रभावित, आर्डर की प्रतिक्षा में बैठे हैं कारीगर
जमशेदपुर : सरस्वती पूजा पर बांस की फट्ठियों से बनने वाली पूजा पंडालों की मांग ज्यादा होती है, लेकिन इस बार कोरोना काल में इसका कारोबार पूरी तरह के प्रभावित हो रहा है। बांस की फट्ठियों की पंडाल बनाने वाले कारीगरों के पास पहले से ही इसके लिए आर्डर मिलते थे, लेकिन इस बार तो कारीगर आर्डर की प्रतिक्षा में बैठे हुए हैं। कुछ कारीगरों ने तो पंडाल भी बनाया है, लेकिन उसे पूछने वाला कोई नहीं है। कारीगरों को लग रहा है कि वे जो इसके लिए पूंजी लगाए हुए हैं उसे भी निकाल पाना दूभर होगा।
सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह नहीं
सरस्वती पूजा को लेकर खासकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता था, लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल ही नहीं है। अधिकांश बच्चे तो पूजा करने की भी नहीं सोच रहे हैं। अगर सरस्वती पूजा का आयोजन करने की भी मंशा भी बनाए हुए हैं तो कम खर्च में कैसे सबकुछ संपन्न हो जाए, ऐसी ही योजना बना रहे हैं।
इन जगहों पर बनते हैं बांस के फट्ठियों के पूजा पंडाल
बर्मामाइंस दुर्गा पूजा पंडाल मेन रोड, बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान मेन रोड, सुंदरनगर-नरवा रोड के हितकू मेन रोड पर व अन्य जगहों पर भी बांस के फट्ठियों के पूजा पंडाल बनाए जाते हैं। इस बार मूर्तिकार भी यह सोच रहे हैं कि उनकी लागत भी निकलेगी या नहीं।