जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा के रहने वाले सब्जी बिक्रेता जवाहर लाल की हादसे के बाद हुई मौत के मामले में अबतक मुआवजे की राशि परिवार के लोगों को नहीं मिली है. इस कारण से परिवार के लोग काफी रोष में हैं. उनका कहना है कि वे अब थाने का घेराव करेंगे. घटना 15 फरवरी को घटी थी और ईलाज के दौरान जवाहर की मौत 27 फरवरी को हुई थी.
टेंपो ने पीछे से मारा था धक्का
घटना के समय टेंपो चालक ने उसे गोलमुरी हावड़ा ब्रिज के पास पीछे से धक्का मार दिया था. घटना में जैसे ही जवाहर सड़क पर गिरा था कि एक बस ने उसे कुचल दिया था. घटना के बाद बस और टेंपो दोनों ही वहां से रफ्तार में भागने में रहे थे. बाद में लोगों ने उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.
सात लाख खर्च के बाद भी नहीं बचा जवाहर
जवाहर के पीछे परिवार के लोगों ने गुरुवार तक सात लाख रुपये खर्च कर चुके थे. बावजूद जवाहर की जान नहीं बची है. ऐसे में परिवार के लोग पूरी तरह से टूट चुके हैं. उनका कहना है कि घर में एक ही कमाने वाला था. अब तो पूरे परिवार की हालत दयनीय हो गई है.
टेंपो व बस का पता नहीं लगा पाई पुलिस
घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र की है, लेकिन पुलिस की ओर से समाचार लिखे जाने तक टेंपो और बस का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच की जा रही है. वाहन चालकों का पता लगते ही परिवार के सदस्यों को मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा. वहीं परिवार के लोग काफी भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि दिन में ही हादसा हुआ था, लेकिन पुलिस दोनों में किसी भी वाहन का पता नहीं लगा सकी है. यह उनकी लापरवाही है या तो वाहन चालक और मालिकों को पुलिस बचाने का काम कर रही है.