जमशेदपुर : सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सरयू राय, समीर महंती और संजीव सरदार उपस्थित थे. इस अवसर पर चौकीदार के रिक्त 224 पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम पड़े. नौकरी पाकर उत्साहित युवाओं ने एक स्वर में मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया.