जमशेदपुर।
विधायक सरयू राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओं की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि क्षेत्र में सड़कें, गलियां, नालियां, कलवर्ट, सीवरेज आदि की करीब 86 योजनाएं हैं जो लंबित हैं, जिनपर काम शुरू नहीं हुआ। इन योजनाओं में नगर विकास विभाग और विधायक निधि की 11,14,23,793 करोड़ रुपए की योजनाएं और 15वें वित्त आयोग की कई योजनाएं ऐसी हैं जिनपर काम शुरू नहीं हुआ है। नाराजगी जाहिर किया कि 2020-21 की 7 योजनाएं ऐसी हैं जिसका एकरारनामा होने के बाद भी काम शुरू नहीं किया है। इसी तरह 2021-22 की भी कई योजनाएं हैं जिनपर काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से कहा कि चार दिनों के भीतर संवेदकों को नोटिस दें कि इन्होंने काम क्यों नहीं शुरू किया। यदि इनका उत्तर संतोषजनक नहीं है तो उनको ब्लैकलिस्ट करिए और सभी विभाग और नगरपालिकाओं को सूचित कर दीजिए कि आपके यहाँ ये ब्लैकलिस्टेड हैं।
श्री राय ने जोर देकर कहा कि मेरे क्षेत्र में लागु होने वाली योजनाएं चाहे वे नगर विकास विभाग की हों या विधायक निधि के हों उसमें से एक पैसे का कमीशन जब विधायक नहीं लेते हैं इसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में इन योजनाओं के लंबित रहने का कारण क्या है? इसी तरह से उन्होंने क्षेत्र में सफाई की लचर व्यवस्था पर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से कहा कि जो ठेकेदार सफाई करने में कोताही कर रहा है, उसे काम से हटाइए। उन्होंने सभी सफाई ठेकेदारों से हुए एग्रीमेंट का प्रति उपलब्ध कराने के लिए अक्षेस से कहा और किस ठेकेदार को कितने सफाई कर्मी रखनी है इसकी सूची माँगा है। उन्होंने बारीडीह के भोजपुर काॅलोनी में चार दिन से प्रयास करने के बाद भी सफाई कार्य नहीं होने पर चिंता व्यक्त की। इसी प्रकार खराब चापाकलों के मरम्मत में ढिलाई बरतने का सवाल भी इन्होंने उठाया। खराब स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट की मरम्मत समय पर नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विशेष पदाधिकारी से पूछा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में चार हजार नई स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुशंसा एक वर्ष पहले हो चुका है परंतु कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी। इसपर अक्षेस के पदाधिकारी ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने वाली कंपनी की बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है इसलिए अगले माह से 4000 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम वह शुरू करेगी।