जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बाद मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय घाघाडीह के सेंट्रल जेल में पहुंचे. अभय सिंह व अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के 8वें दिन विधायक सरयू राय घाघीडीह सेंट्रल जेल पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने भाजपा नेता अभय सिंह, सुधांशु ओझा, अधिवक्ता चंदन चौबे, गोपी, उमेश व अन्य से मुलाकात की. सभी का हाल-चाल जाना और कहा कि बाहर के लोग पूरे मामले को देख रहे हैं. कमेटी बनी है. कमेटी ही इस मामले में अंतिम निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्रीजी रोगी की मौत के बाद कागजी प्रक्रिया में लगते हैं 5 घंटे, ऐसी है एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था
एक घंटे रहे जेल के भीतर
विधायक सरयू राय ठीक एक घंटे तक सेंट्रल जेल के भीतर रहे. इस बीच बातचीत में उन्होंने बताया कि जो लोग भी कदमा मामले में जेल के भीतर हैं उनका मनोबल काफी उंचा है. वे लोग इस इंतजार में हैं कि बाहर के लोग उनके लिये क्या कर रहे हैं. इसपर सरयू राय ने सभी को आश्वासन दिया कि मामले में कमेटी बनी है. कमेटी की ओर से ही कुछ निर्णय लिया जायेगा.
जो शामिल नहीं थे उन्हें भी भेज दिया जेल
सरयू राय ने बताया कि जेल के भीतर बंदियों ने उन्हें बताया कि वे घटना के दिन उस जगह पर भी नहीं थे और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जो लोग शहर में नहीं थे उनका भी नाम शामिल कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसिया का सबसे बड़ा बाजार बिरसानगर में पानी नहीं