जमशेदपुर।
जमशेदपुर (पुर्वी) के विधायक सरयू राय ने स्वर्णरेखा नदी के गिरते जलस्तर पर चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना मुख्य अभियंता को पत्र लिख कर चांडिल डैम से पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने पत्र के साथ टीएसयूआईएसएल के डीएम, वाटर मैनेजमेंट डिवीजन का आपको संबोधित पत्र संख्या WMD/W48/150/23 दिनांक 25 जनवरी, 2023 संलग्न किया है।
पत्र में कहां गया हैं कि स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के चांडिल डैम से स्वर्णरेखा नदी के निचले इलाके की पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण बरकरार रखने तथा बांध के नीचे के इलाकों के लिए पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता पूरा करने के लिए आवश्यक मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। इसके कारण जमशेदपुर के साकची-मानगो वीयर के पास पानी का अभाव हो गया है। फलस्वरूप इसके नीचे स्थित जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बिरसानगर, बारीडीह, बागुनहातु, बागुननगर आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति करने वाली मोहरदा पेयजलापूर्ति परियोजना से पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक पानी की नदी में कमी हो गयी है। इस कारण से मोहरदा पम्प हाऊस के संचालन में कठिनाई हो रही है। इससे नदी जल में ठहराव आने से लाल रंग के छोटे-छोटे कीडे़ दिखाई देने लगे हैं।
उन्होंने कहा हैं कि राष्ट्रीय जल नीति के अनुसार किसी भी जल स्त्रोत से जल का उपयोग करने में पेयजल को पहली प्राथमिकता दी जाती है। इसके अतिरिक्त पर्यावरणीय नियमों के अनुसार किसी नदी पर बने जलाशय से कम से कम 5 प्रतिशत जल का पर्यावरणीय प्रवाह सतत जारी रखना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के परिचालन में इसका ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के अभियंता से अनुरोध है किया चांडिल जलाशय के निचले क्षेत्रों, में पेयजल आवश्यकता को पूरा करने वाली जमशेदपुर, मानगो, मोहरदा आदि पेयजल परियोजनाओं के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मात्रा में जल प्रवाह सुनिश्चित करने की व्यवस्था जनहित में करना चाहेंगे और चांडिल डैम से तदनुरूप पर्याप्त जल प्रवाह जारी रखना सुनिश्चित करना चाहेंगे।