जमशेदपुर : जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा के कारण जमशेदपुर में कई जगह सेंटर बने हैं. राज्य के कई जिलों से नौजवान और बहने आई हैं. इसके कारण उन सब को रात्रि विश्राम की समस्या हो रही थी. कई युवा होटलों के लिए परेशान थे. जब इसकी जानकारी युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू को मिली तब उन्होंने तुरंत साकची गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह और महासचिव परमजीत सिंह काले से बात कर साकची कमेटी के सहयोग से साकची गोविंद भवन में रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्था की.
सुबह में की अल्प आहार की व्यवस्था
सुबह के लिए अल्प आहार की भी व्यवस्था करवाई. युवाओं को रात्रि विश्राम की जगह मिल जाने पर उन्होंने सतवीर सिंह सोमू का धन्यवाद किया. सरदार सतवीर सिंह सोमू ने कहा की धन्यवाद गुरु महाराज का है. गुरु घर से कोई निराश नही जाता. गुरु महाराज से सभी के उज्वल भविष्य की कामना की अरदास करता हूं.