जमशेदपुर : सिक्यूरिटी कंपनी सावधान इंडिया पर दो माह से वेतन नहीं देने और वेतन मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के कई कर्मचारियों ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पर आकर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। सिक्यूरिटी कंपनी के माध्यम से कर्मचारियों को पूरे शहर में जगह-जगह पर काम करवाया जाता है। इसके पहले इसके कर्मचारियों ने मानगो थाने पर जाकर इसकी लिखित शिकायत की थी। मानगो थाने से जब काम नहीं हुआ तब मामला बुधवार को एसएसपी तक पहुंचा है।
कर्मचारी भुखमरी के कगार पर
सावधान इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से वे भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। कंपनी के कई कर्मचारियों को काम पर से भी बैठा दिया गया है। जब मामला थाने तक पहुंचा था, तब पुलिस ने कहा था कि आपस में समझौता कर लें, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग समझौता करनेके नाम पर मारपीट करते हैं।
कट-आउट लेकर पहुंचे हुए थे कर्मचारी
सावधान इंडिया में काम करने वाले कर्मचारी अपने हाथों में कट-आउट लेकर पहुंचे हुए थे। कट आउट पर सिक्यूरिटी के मालिक के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लिखे हुए थे।