जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती अरविन्द पथ ललन सिंह अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 203 के रहने वाले शिक्षक गुंजन कुमार चौधरी ने अपनी पत्नी नेहा झा के खिलाफ जान मारने की नियत से मारपीट करने का एक मामला कदमा थाने में दर्ज कराया है। नेहा और गुंजन की शादी 2017 में हुई थी। सोमवार को पति अपने शरीर पर जख्म के निशान लेकर कदमा थाने पर पहुंचा था। शरीर पूरी तरह से जला हुआ था। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी ने उसे छड़ से दाग दिया है। गुंजन के पिता भागलपुर के रहने वाले शेखर चौधरी का कहना है कि उसके बेटे को पिछले तीन सालों से नेहा प्रताड़ित कर रही है। इसकी शिकायत गुंजन पहले भी थाने में कर चुका है। पत्नी की प्रताड़ना के कारण ही गुंजन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस कारण से पिता ने ही मामला दर्ज कराया है। वहीं, दूसरी ओर नेहा के परिवार के लोगों का आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस उसकी एक बात भी नहीं सुन रही है। कदमा पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।