जमशेदपुर : एसएसपी डॉ. अम तमिल वाणन ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राएं मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करके जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे, तभी मोबाइल दान करने वाले का सपना साकार हो सकेगा। यह बातें एसएसपी ने बिष्टूपुर थाने में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग व जन सहयोग के सौजन्य से मोबाइल वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब और मेधावी 67 बच्चों के बीच मोबाइल का वितरण किया गया। अब बच्चे ठीक से पढ़ाई करेंगे।
बच्चों ने क्या कहा
बागबेड़ा की छात्रा पार्वती बाग का कहना है कि वह बड़ा होकर कुछ अच्छा करना चाहती है। इसके पहले तक वह ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाती थी, लेकिन अब वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेगी। उसे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसके पास अब मोबाइल आ गया है।
बहरागोड़ा में भी बांटे गए मोबाइल
सोमवार को बहरागोड़ा थाने में भी मोबाइल का वितरण गरीब और मेधावी बच्चों के बीच किया गया। इस बीच मोबाइल के अलावा टैब, और लैपटॉप का भी वितरण किया गया। बिष्टूपुर थाने में मुख्य रूप से एसएसपी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।