जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने पटमदा गोदाम से चावल उठाव का विरोध किया। शिक्षकों के विरोध का कारण बताया गया कि प्रति क्विंटल स्कूल तक चावल ले जाने में काफी मुश्किल होती है। शिक्षकों ने पटमदा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से मामले की शिकायत की। गुरुवार को पटमदा प्रखंड परिसर में स्थित चावल गोदाम से स्कूल तक ले जाने में जो खर्च आता है विभाग काफी दिनों से किसी भी प्रकार का राशि शिक्षकों को चावल उठाव को लेकर नहीं दी जा रही है। शिशक राजेश मिश्रा का कहना है कि शिक्षकों को चावल उठाव का आदेश भी नहीं है। विभाग 10 साल से किसी भी प्रकार का राशि चावल उठाव को लेकर नहीं दे रही है। सभी शिक्षकों ने बीईईओ को मामले से अवगत करवाया। बीईईओ ने सभी शिक्षकों को चावल उठाने का आदेश दिया। सभी शिक्षकों ने गोदाम से लेकर स्कूल तक चावल ले जाने में सौ रुपए होता है।