जमशेदपुर :कनकनी वाली ठंड को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से 19 जनवरी से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है, लेकिन अधिकांश स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं है. अधिकांश स्कूलों को पूर्व के समय पर ही चलाया गया. उम्मीद की जा रही है कि अब शनिवार से ही स्कूलों का समय में परिवर्तन आएगा.
सरकार की ओर से कक्षा एक से लेकर 5वीं तक के लिए सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक का समय दिया गया है. इसी तरह से छठी से 10वीं कक्षा तक के लिए सुबह 9 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. सरकारी गाईड-लाइन का पालन हर हाल में करने को कहा गया है.
अभी और बढ़ेगी ठंड
झारखंड में अभी ठंड में और बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसे में स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. बच्चे सुबह बिस्तर से बाहर निकलने में भी संकोच कर रहे हैं. अभिभावक भी ठंड को लेकर खासा परेशान हैं.