जमशेदपुर : स्कूली वाहन चालक जिले ने उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा है। शनिवार को ज्ञापन के माध्यम से स्कूल वाहन चालक संघ ने कोरोनाकाल में डेढ़ वर्षों से अपने खस्ताहाल को दुरुस्त कराने के लिए सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। ऑटो व वैन चालकों का कहना है डेढ़ साल से उनके कमाई का जरिया ठप पड़ा है। ना तो अभिभावक किराया दे रहे हैं, ना ही सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद मिल रही है। उन्होंने सरकार से बैंक के माध्यम से 50 हजार का लोन दिलाने की मांग की है। उन्होंने बताया डेढ़ वर्षो में खड़ी गाड़ियों की स्थिति खराब हो गई है। सरकार की ओर से स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में अगर वे अपने वैन और ऑटो की मरम्मत नहीं कराते हैं, तो वह बच्चों को लाने ले जाने में असमर्थ होंगे। जबकि कोरोनाकाल में ऑटो चालकों की स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है । उनके पास अपनी गाड़ियों को मरम्मत कराने के लिए रुपये नहीं हैं।