जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला-सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में सभी निर्वाचन सुपरवाईर और बीएलओ के साथ बैठक की गई। सभी को निर्देश दिया गया कि नया वोटर हेतु प्रपत्र 06 गरूढ़ा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाना है एवं सभी बीएलओ का मतदान केन्द्रवार आवेदन ऑनलाइन की समीक्षा की गई। जिस बीएलओ का आवेदन ऑनलाइन कम हुआ है उनके सुपरवाईजर एवं बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य पूर्ण करें एवं जिस मतदान केन्द्र का ऑनलाइन है उसे एक सप्ताह के अंदर कम से कम 10 आवेदन ऑनलाइन करने के लिए निर्देश निदेश दिया गया । इसके अतिरिक्त डोर टू डोर सर्वे कर ईपी और जेंडर रेशियो बढ़ाने, मृत मतदाता की पहचान कर प्रपत्र 7 गरूड़ा एप से एंट्री करने को कहा गया । किसी भी परिस्थिति में गलत व्यक्ति का नाम नहीं हटाने का निर्देश दिया गया। सभी सुपरवाईजरों से एक-एक करके गरूड़ा एप्प के बारे में पूछा गया। सभी सुपरवाईरों द्वारा दिया गया जबाव से काफी संतुष्ट रहे। सुपरवाईजर को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन अपना क्षेत्र भ्रमण करें एवं अद्यतन प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन सुपरवाईजर का बैठक करने हेतु कहा गया। प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराना है। बैठक में सुपरवाईजर, बीएलओ, निर्वाचन के लिपिक और कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।