जमशेदपुर :जहां एक तरफ धालभूम एसडीओ पारुल सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि स्कूल-कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर सिगरेट, तंबाकू व मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होगी. इधर परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला की बात करें तो यहां पर सरकारी स्कूल से 100 मीटर की दूरी के भीतर ही सरकारी और लाइसेंसी शराब की दुकान चल रही है. अब लोगों को कहना है कि एसडीओ मैडम इस दिशा में पहल करें. 2 माह के लिए ही सही, लेकिन शराब की दुकान तो बंद हो.
शराब की दुकान की बात करें तो जब इसको खोला गया था तब ही यहां के लोगों ने जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में विरोध भी किया था. मामला डीसी-एसएसपी तक भी पहुंचा था, लेकिन नतिजा ढाक के तीन पात ही निकला है.
कौन है जिम्मेवार
आखिर लोग जानना चाहते हैं कि जब सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि स्कूल-कॉलेज से 500 मीटर की दूरी पर शराब की दुकानें नहीं खेलेंगी, तब आदेश की अवहेलना क्यों की जा रही है.
क्यों चुप्पी साधे हुए है जिला प्रशासन
सबकुछ जानकर भी आखिर जिला प्रशासन इस दिशा में क्यों चुप्पी साधे हुए है. लोगों के जेहन में कई सवाल हैं, लेकिन उसका जवाब देने वाला कोई नहीं है.
शराब की दुकान से लगता है जमावड़ा
नामोटोला पुलिया के किनारे शराब की दुकान खुली हुई है. वहां पर 24 घंटे नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां से महिलाओं और स्कूल-कॉलेज की तरफ जाने वाली छात्राओं को भारी परेशानी होती है. बस्ती के लोग नहीं चाहते हैं कि यहां पर शराब की दुकान चले, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से ही उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पा रहा है.
पटमदा में स्कूल से 30 मीटर की दूरी पर छलकता है जाम
इधर पटमदा से खबर आ रही है कि कटिन चौक स्थित आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल है. बांगुड़दा से 30 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब की दुकान खुली हुई है. नियमतः स्कूल से 500 मीटर की दूरी पर शराब की दुकान नहीं खोलने का लाइसेंस नहीं देना है.
सोनारी आरएमएस स्कूल के पास शराब की दुकान
शहर सोनारी की बात करें तो यहां के आरएमएस स्कूल के पास में ही सरकारी शराब की दुकान खुली हुई है. इसका खासा प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. शराब दुकान के कारण यहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है. अधिवक्ता सह स्थानीय निवासी सुधीर कुमार पप्पू ने इसे बंद करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.