Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा दो दिवसीय स्वर्गीय गोपेश्वर लाल दास इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज से हो गया। टेल्को वॉलीबॉल ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में टाटा ग्रुप के तमाम कंपनियों के यूनियन की टीमें हिस्सा ले रही है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय गोपेश्वर लाल की जयंती पर प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह मौजूद थे। प्लांट हेड ने स्वर्गीय मजदूर नेता गोपेश्वर लाल की जयंती चित्र पर माल्यार्पण कर व प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन। इस मौके पर प्लांट हेड विशाल बादशाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस खेल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी सद्भावना एवं खेल भावना से खेले ताकि आपसी भाई चारा बना रहे। वैसे टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की अध्यक्षता में इसका आयोजन होता है। टाटा ग्रुप की तमाम कंपनियों से कुल 12 टीमें इसमें शामिल हुई है। यूनियन के महासचिव आर के सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारियों में आपसी ताल मेल को बढ़ाने में यh खेल काफी मददगार साबित होता हैं। इससे भाईचारे का संदेश लोगों के बीच पहुचता है। उद्घाटन समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर फाइनेंस हेड राजेश मंडल, एचआर हेड पी श्रीनिवासन, ईआर एंड सीएसआर हेड दीपक कुमार, एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी हेड वीएन सिंह, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह, यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, प्रवक्ता नवीन सुलंकी समेत अन्य लोग मौजूद थे।