जमशेदपुर : शहर के जाने माने पत्रकार शक्तिव्रत चौधरी का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया. उनका निधन कोलकाता में हुआ है. वे हाल के दिनों में वहीं रह रहे थे. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है.
शक्तिव्रत चौधरी की बात करें तो वर्ष 2000 में वे दैनिक हिन्दुस्तान पेपर में ब्यूरो चीफ हुआ करते थे. तब इसका कार्यालय साकची 82 टैंक रोड में हुआ करता था. तब यह अखबार पटना से जमशेदपुर दूसरे दिन पहुंचता था. कोल्हान में दैनिक हिन्दुस्तान को पहचान और धार दिलाने वालों में से उनका ही नाम आगे आता है.
लोकप्रिय रही पुस्तक वियांड न्यूज
शक्तिव्रत चौधरी और संजीव शेखर की लिखी पुस्तक वियांड न्यूज काफी लोकप्रिय रही थी. संजीव शेखर ने अपने साथी पत्रकार शक्तिव्रत चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.