जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के द्वारा बुधवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया. शिविर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुराग जयसवाल के नेतृत्व आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum : पोटका में सड़क दुर्घटना में आदित्यपुर के युवक समेत दो की मौत, एक की हालत गंभीर
रक्तदाताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. पूरे जिला भर से आये भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई. सभी ने नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर पूरे 128 यूनिट रक्तदान कर देश के प्रति एक सच्ची आस्था, निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का उदाहरण पेश किया. उपस्थित अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और प्रमाणपत्र के साथ अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन पर झारखंड बीजेपी मुख्यालय में लगा रक्तदान शिविर
यह थे उपस्थित
मौके पर भाजपा नेता चिंटू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, युवा मोर्चा प्रभारी सतीश शर्मा एवं आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रा जैसे तमाम सम्मानित अतिथि और साथ ही युवा मोर्चा के तमाम ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना और समाज में सेवा के भाव को बढ़ावा देना है.