जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में बगैर फूड लाइसेंस के ही कारोबार करने वाले व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोइन अख्तर ने चेतावनी दी है। मंगलवार की बात करें तो उन्होंने स्थल पर जाकर औचक-निरीक्षण किया। लाइसेंस बना लेने की जानकारी पहले में ही विभाग की ओर से दे दी गई थी। बावजूद अधिकांश दुकानदार बगैर लाइसेंस के ही कारोबार कर रहे हैं।
सरायकेला-बस स्टैंड की दुकानों में नहीं मिला लाइसेंस
विभाग की ओर से सरायकेला बस स्टैंड के पास की दुकानों में जांच की गई। वहां पर किसी के पास भी फूड लाइसेंस नहीं मिला। इस दौरान मेसर्स अमित स्टोर, पोस्ट ऑफिस रोड पर राजेश कामिला के यहां टीम पहुंची थी।
दुकानदारों को दी गई है नोटिस
जिस दुकानदार के पास फूल लाइसेंस नहीं मिला था उन्हें नोटिस दे दी गई है। उन्हें शीघ्र ही इसके लिए आवेदन करने को कहा गया है। फूड लाइसेंस का ऑन लाइन आवेदन करने के साथ-साथ ऑफ लाइन एसडीओ कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह बुधवार को कर सकते हैं।