जमशेदपुर : झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ अभी तक ठीक से 25 फीसदी लोगों को भी नहीं मिल सका है. 75 फीसदी लोग इसका लाभ लेने के लिए प्रयासरत हैं. सोमवार की बात करें तो जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में सीओ के बड़बाबू की ओर से महिलाओं का आवेदन लिया जा रहा है. इस बीच सभी को बताया जा रहा है कि अभी सर्वर डाउन है. किसी का भी आवेदन ऑनलाइन जमा नहीं हो सका है.
1000 से अधिक महिलाएं कतार में
योजना का लाभ लेने के लिए 1000 से भी अधिक महिलाएं कतार में सुबह के 8 बजे से ही लगी हुई हैं. कतार में खड़े-खड़े उनकी परेशानी बढ़ गई है. उन्हें लग रहा था कि 10-11 बजे तक उनका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जाएगा, लेकिन अब तो पहले की तरह ही सर्वर भी काम नहीं कर रहा है.
बड़ाबाबू की परेशानी बढ़ी
अब आवेदन लेने वाले बड़ाबाबू की परेशानी बढ़ गई है. उनके कार्यालय के कर्मचारी महिलाओं की भीड़ को देखकर दुबके हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि कहीं महिलाओं का आक्रोश कर्मचारियों पर ही नहीं फूट पड़े.
लचर व्यवस्था से भी परेशानी
मंईयां सम्मान योजना का आदेवन जमा लेने के लिए प्रखंड और अंचल कार्यालय की व्यवस्था बिल्कुल ही लचर है. जो लोग यहां पर आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं. उन्हें रिस्पांस नहीं मिल रहा है. यहां पर न तो महिलाओं के लिए बाथरूम की व्यवस्था की गई है और न ही पीने का पानी की ही सुविधा है. भुखे-प्यासे लोग छटपटाने को विवश हैं.