जमशेदपुर : शहर के कदमा थाना क्षेत्र के सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मामला राम नगर रोड नंबर-1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट से जुड़ा है. जहां लंबे अरसे से संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की खबर आ रही थी. इस अपार्टमेंट में अनजान युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था. इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने इस अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस दौरान एक संदिग्ध युवक युवती को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)