जमशेदपुर : शौंडिक सूढ़ी समाज की ओर से आज अपने हक और अधिकार की मांग को लेकर जिले के डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. इस बीच समाज के लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और अपनी मांगों को भी बुलंद कर रहे थे. मौके पर समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे. इसके माध्यम से समाज की ओर से अपनी एकजुटता भी दिखाने की कोशिश की गई थी.
क्या हैं मांगें
मांगों में शौंडिक समाज को हक और अधिकार देने, जाति प्रमाण-पत्र बनाने में संशोधन करने के अलावे अन्य मांगें भी शामिल हैं. समाज के लोगों ने कहा कि उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है. इससे उनके बच्चों को भारी परेशानी हो रही है. मौके पर मुख्य रूप से शौंडिक समाज के सनत मंडल, सुनिल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.