जमशेदपुर : KRISHI KANOON के खिलाफ में साझा नागरकि मंच की ओर से मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन किया गया। साकची गोलचक्कर पर साझा नागरिक मंच के लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे और सरकार के खिलाफ तीखे नारे भी लगा रहे थे। मंच के सुजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो कृषि कानून बनाया गया है वह न्यायपूर्ण नहीं है। तीनों कृषि कानून बनाने के नाम पर केंद्र सरकार की ओर से किसानों और आम जनता पर हमला करने का काम किया गया है। कृषि कानून के नाम पर खेती का निजीकरण करने का काम किया गया है। किसान कानून बनाने के पहले सरकार को किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। वर्तमान में जो मंडी सिस्टम बनाया गया है उसमें भी सुधार लाने की मांग सुजय राय ने की है।