जमशेदपुर।
शौंडिक कल्याण परिषद् के तत्वाधान में बुधवार को 81 स्ट्रेट माइल रोड साकची में लिट्टी पार्टी सह समाज की भावी रूपरेखा तैयार करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का समाज द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदलाल साहू ने कहा कि शौंडिक समाज के लोगों की संख्या पूरे राज्य में अन्य समाज के तुलना में काफी ज्यादा है। हमारे समाज में एक से बढ़कर एक क्षमतवान लोग है परंतु दुर्भाग्य की बात है की आपसी समन्वय व एकता के अभाव में बिखरे हुए है। समाज की एकजुटता के लिए सभी नए – पुराने सदस्यों को एक मंच पीआर आने को कहा। इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाज के वरिष्ठ सदस्य प्यारालाल साह ने समाज के पुराने सदस्यों को याद किया और पुराने दिनों में किए गए कार्यों को सभी के समक्ष रखा।
मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार, गोवर्धन साह, दयानंद मंडल, दिनेश साव, विनोद प्रसाद, शशि नाथ साह, रविन्द्र साह, अमित साहू, शैलेश कुमार, विकाश दास ने भी समाज के एकजुटता और हर तरह के सहयोग पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन बागबेड़ा के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, स्वागत भाषण अरुण कुमार प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन गोपाल प्रसाद ने किया। इस अवसर पर ज्योति प्रसाद, विनोद प्रसाद, प्रदीप साहू, अंकित सुमन, परमानंद प्रसाद, कार्तिक लाल, प्रदीप प्रसाद, विनय भूषण, धीरज साहू, राजेश्वर प्रसाद आदि उपस्थित थे।