Home » Jamshedpur : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर शेख अशफाक और शारिक ने की थी अरविंद की हत्या, दोनों अपराधियों ने कुल चार घटनाओं को एक ही दिन में दिया अंजाम – Video
Jamshedpur : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर शेख अशफाक और शारिक ने की थी अरविंद की हत्या, दोनों अपराधियों ने कुल चार घटनाओं को एक ही दिन में दिया अंजाम – Video
Jamshedpur : मानगो गोलचक्कर के पास हुए बस कंडक्टर अरविंद सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को बुधवार शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल जाने वालों में कपाली गौस नगर का रहने वाला शेख अशफाक उर्फ रज्जन और मोहम्मद शारिक शामिल है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किया गया एक चाकू, एक छिनतई किया गया मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि मंगलवार को इन दोनों अपराधियों ने कुल चार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। सबसे पहले इन लोगों ने जुबली पार्क के पास से एक बाइक की चोरी की और उसके नंबर से छेड़छाड़ की।
इसी बाइक का उपयोग करते हुए दोनों ने कदमा में एक महिला से मोबाइल की छिनतई की। वहां से दोनों साकची कब्रिस्तान के पास पहुंचे और वहां बिरसानगर के एक युवक समीर त्रिपाठी से मोबाइल छिनतई करने का प्रयास किया, विरोध करने पर उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मानगो गोलचक्कर पहुंचे जहां शराब दुकान के पास खड़े बस कंडक्टर अरविंद से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। इसे लेकर विवाद हुआ और शेख अशफाक ने अरविंद की चाकू मार कर हत्या कर दी। भागने के क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने कुछ लोगों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि शेख अशफाक पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज है और वह हाल ही में जेल से छुटा है।