जमशेदपुर : शहर के मानगो मानगो महावीर कॉलोनी की रहने वाली नीलू देवी 22 फरवरी को अपने पति शिव बालक सिंह के साथ उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही थी. पुरी के लिए सवार नीलू देवी के पति कटक स्टेशन पर बगल के यात्रियों के साथ उतरे थे. इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. इसी को लेकर भाजपा नेता विकास सिंह मंगलवार को नीलू देवी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और घटना की शिकायत की.
22 फरवरी को उसी कोच के एक बच्चे की तबियत बिगड़ गई थी. कटक स्टेशन पर वह बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ उतर गया था. उनके साथ शिव बालक भी स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए उतरे थे.
शिव बालक भी साथ में उतर गए
बच्चे के परिवार के लोगों से मेल-मिलाप बढ़ जाने से शिव बालक सिंह भी कटक स्टेशन पर उतर गए थे. उत्कल ट्रेन कटक स्टेशन से खुलकर जब भुवनेश्वर के लिए चली तब नीलू देवी ने देखा कि उनके पति बोगी में नहीं हैं. अगले स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर नीलू देवी वापस कटक आकर कटक के रेल अस्पताल में जाकर अपने पति की खोज बीन की. कुछ पता नहीं चला.
कटक रेल थाने में की शिकायत
कटक जाकर नालू ने रेल थाने में घटना की शिकायत की. गुमशुदगी का पोस्टर भी लगाया. पूरे पांच दिनों के बाद भी शिव बालक सिंह का कुछ पता नहीं चला है.
स्टेशन का कैमरा था खराब
कटक स्टेशन मास्टर ने नीलू देवी को बताया की स्टेशन के लगा सीसीटीवी खराब होने से वह काम नहीं कर रहा है.इधर एसएसपी ने कहा कि वे कटक रेल थाने से पत्राचार करेंगे.