जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में जनवितरण प्रणाली के दुकानों में राशन की कालाबाजारी की शिकायत को जिला के उपायुक्त विजया जाधव ने काफी गंभीरता से लिया है। इसको लेकर उपायुक्त शनिवार को खुद कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारो को कई दिशा-निर्देश भी दिया।
इसे भी पढ़ें –INDIAN RAILWAYS : भारतीय रेल की चार विश्व धरोहर स्थलों को जानें
शिकायत करें , तत्काल होगी कार्रवाई
उपायुक्त विजया जाधव ने कहा हैं कि जन वितरण प्रणाली के सभी विक्रेता अपने अधीनस्थ कार्डधारियों को समय से राशन की आपूर्ति करें,राशन देने में विलंब ,लापरवाही या अन्य कोई शिकायत बर्दाश्त नही की जाएगी। शिकायत मिलने पर राशन विक्रेता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा हैं कि आपके किसी भी जनवितरण प्रणाली दुकान संबंधी शिकायत हो जैसे अनाज कम देना, कई बार अंगूठे का निशान लेना, स्टॉक कम लाना, दुकान बंद पाया जाना, नियमित रूप से दुकान नहीं खोलना, अनाज की गुणवत्ता में कमी होना, आम जनता के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत, पीडीएस संचालक ने अपने पास लाभुक का राशन कार्ड रख लिया हो या कालाबाजारी की आशंका है तो तत्काल प्रशासन को इसकी शिकायत कर सकते हैं ताकि पीडीएस दुकान के निरीक्षण के दौरान इसकी जांच की जाए तथा जांचोपरांत शिकायत सही पाई जाती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी । उपायुक्त ने अपील किया कि उक्त की सूचना सबसे पहले अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दें या जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur crime : सोनारी में कार सवार अपराधियों ने युवक को गोली मारी, घायल अवस्था में टीएमएच में किया गया भर्ती
उपायुक्त ने कई दुकानों का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त के नेतृत्व में जिले के सभी प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली दुकानों का किया जा रहा औचक जांच किया गया। इस दौरान कई जन वितरण प्रणाली के संचालकों को चेतावनी भी दी गई। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि राशन की कालाबाजारी, कम मात्रा में देना, गुणवत्ता में कमी आदि की शिकायत आने पर अब सीधे तत्काल कार्रवाई की जाएगी।