जमशेदपुर : मंगलवार की शाम शहर में आए आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर पेड़ की टहनियां टूट गई, वहीं बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए. परसुडीह बाजार में भी दुकान के छज्जे का एक बड़ा हिस्सा टूट कर जमीन पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि उक्त घटना रात को बाजार बंद होने के बाद घटी, अगर दिन में यह घटना होती तो जान-माल का काफी नुकसान हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जीएसटी के 150 करोड़ घोटाले का आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
जान जोखिम में डाल चलाते है दुकान
बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने मलबा देख इसकी जानकारी बाजार मास्टर को दी. इसके बाद खुद ही मलबे को हटाया. बता दें कि परसुडीह बाजार समिति द्वारा बाजार में बनाया गया दो मंजिला भवन पूरी जर्जर हो चुका है. इसे सम्बंधित विभाग ने कंडम घोषित कर दिया है. इसके बाबजूद भी लोग जान जोखिम में डाल कर यहां दुकान चलाते हैं. इस बाजार को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अब तक सिर्फ राजनीति ही हुई है, लेकिन आज तक बाजार की दशा जस की तस बनी हुई है. दुकानदार और बाजार में आने वाले लोगों पर हमेशा ही खतरा मंडराता रहता है.