जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में दो दिवसीय
शॉट फिल्म फेस्टीवल 2022 शनिवार और रविवार (26 एवं 27 नवम्बर) को होने जा रहा हैं।
दो दिवसीय फेस्टीवल में शाम 5 बजे से कुल 20 शॉट फिल्म दिखाई जायेगी। दोनों दिन 10-10 फिल्में दिखाई जायेगी।
इस फेस्टीवल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. पूनम चौधरी, जम्मू विश्वविद्यालय शामिल होगी।
इस साल यह शॉट फिल्म फेस्टीवल 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। इस संबंध में शुक्रवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के
मीटिंग हॉल में संवाददाता सम्मेलन में टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रमुख मर्लिन एफ अंक्लेसरिया एवं रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास ने बताया कि दो दिन में तीन मिनट से लेकर तीस मिनट तक की बीस फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली समेत कुछ मूक फिल्में भी हैं। इसमें जमशेदपुर के अलावा, मुंबई और कोलकाता में बनी फिल्में समेत लंदन फिल्म अकादमी के एक छात्र फिल्म निर्माता द्वारा बनायी गयी एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म भी शामिल है। इसके साथ ही इस वर्ष कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अशोक विश्वनाथन की एक लघु फिल्म चाइल्ड पले प्रदर्शित की जा रही है, जो महोत्सव की उद्घाटन फिल्म होगी।