जमशेदपुर : परसुडीह के राहरगोड़ा में रुपये की लेन-देन की विवाद में बुधवार की देर रात गोली चली. घटना में अजीत सिंह को गोली लगी है और उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोखा भी बरामद किया है.
जोजोबेड़ा का भरत और बिट्टू कामत को बनाया है आरोपी
गोली मारने के मामले में अजीत सिंह ने टेल्को थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा का रहने वाला बिट्टू कामत और भरत कामत को आरोपी बनाया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के साथ अजीत का रुपये की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच आपस में गाली-गलौज भी हुई थी. इसके बाद ही आरोपियों में से एक ने अजीत पर फायरिंग कर दी.
आरोपियों को तलाश रही है पुलिस
घटना के बाद पुलिस टीम बिट्टू कामत और भरत कामत की तलाश कर रही है. दोनों के पीछे मुखबिरों को लगाकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी होगी. पुलिस का कहा है कि घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है.