Home » Jamshedpur : श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मात्र पांच रुपये में मिलेगा भोजन
Jamshedpur : श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के लोगों को मात्र पांच रुपये में मिलेगा भोजन
Jamshedpur : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अब पांच रुपये में शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल सकेगा। इसके लिए विधायक सरयू राय ने पहल की है। रविवार को बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में जरूरतमंद व्यक्तियों व परिवारों को मात्र पांच रुपये में दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने वाली योजना ‘श्री बालाजी अन्नपूर्णा मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। भोजन कार्यक्रम का शुभारंभ पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती एवं समाज सेवी रमेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। पिछले दिनों 15 फरवरी से ट्रायल के तौर इसकी शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत प्रत्येक दिन जरूरतमंद व्यक्तियों व परिवारों को मात्र 5 रूपये शुल्क लेकर भोजन ग्रहण करने के इच्छुक व्यक्ति को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजनालय में स्वच्छता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। इस अवसर पर मौजूद सभी सम्मानित अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया और लोगों के लिए इस भोजनालय को समर्पित किया।