जमशेदपुर : बारीडीह में शनिवार को श्रीराम जन्म भूमि निधि समर्पण समिति की ओर से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गई। जम्मू वाले बाबा के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी को पूरे बारीडीह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में घुमाया गया। बारीडीह से निकली रैली में शामिल लोगों का स्वागत जगह-जगह पर किया गया।
राष्ट्रीय धरोहर को पुर्नस्थापित करने का प्रयास
प्रभात फेरी के माध्यम से राष्ट्रीय धरोहर और सनातन संस्कृति को पुर्नस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जम्मूवाले बाबा ने कहा कि इसके लिए आम देशवासियों को सहयोग जरूरी है। बगैर सहयोग के कोई भी काम सफल नहीं हो सकता है।
सिख समाज ने किया सहयोग
प्रभात फेरी के दौरान सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। इसके लिए जम्मूवाले बाबा ने उनका आभार भी व्यक्त किया। सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती से बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग प्रभात फेरी में भी शामिल हुए थे।
इन्होंने दिया सक्रिय योगदान
प्रभात फेरी के दौरान मुख्य रूप से क्रीडा मंच के राजीव कुमार, संघ के प्रचारक आशुतोष दिनकर सेवा संस्थान और विद्यापति शिव मंदिर के प्रमुखकर्ता सुधीर कुमार सिंह, अनुराग साहिल, अश्विनी, लखन, अजित, दिव्यम, भूषण ठाकुर, विवेक, राहूल, रोबिन, रजनीश, अमरेंद्र, शुभम, अनिकेत, हिमेश, राज, बबलु दास आदि ने योगदान दिया।