जमशेदपुर
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति जुगसलाई ने रात दिन एक कर व्रत धारियों के लिए भव्य छठ घाट तैयार किया है. दुर्गा पूजा विसर्जन के दूसरे दिन से लगातार घाट की समतलीकरण विद्युत सज्जा व्यवस्था एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में संस्था के सभी सदस्य जुट गए थे. जुगसलाई नगर परिषद का सहयोग एवं निर्देशन भी मिल रहा है. विजयदशमी के दूसरे दिन से ही मजदूरों से निरंतर साफ सफाई के कार्य एवं विद्युत सज्जा के हेतु खंबे का निर्माण रंग रंग रोगन एवं अन्य कार्यों हेतु सब लगे हुए हैं. इस वर्ष भी छठ व्रत धारियों के हेतु हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. छठ घाट पर व्रत धारियों की सुविधा हेतु चेंजिंग रूम, दूध, दातुन, अगरबत्ती चाय, हलवा, पानी, चलंत शौचालय, एंबुलेंस, चिकित्सा सुविधा, गोताखोर एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. समिति के सभी सदस्य व्रत धारियों एवं श्रद्धालु के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे. श्री श्री महाकालेश्वर समिति के कोषाध्यक्ष सतीश गोयल एवं उनके पिता केदार गोयल की चक्की में छठ पर्व के उपलक्ष में खरना के दिन निशुल्क गेहूं एवं चावल की पिसाई की जाती है.
छठ घाट निर्माण एवं व्यवस्था में संरक्षक विजय सिंह पप्पू ,अध्यक्ष वीर सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह नारायण सिंह, लिप्पू शर्मा, सतीश गोयल, सतीश जायसवाल ,संतोष दुबे, बिजन सिंह, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, मोना गोराई, संजय सिंह, बंटी सिंह, मनोज शर्मा, राजीव सिंह, रमेश दास, रोहित शर्मा, साहिल सोनकर, अमन चौधरी, सुधांशु कश्यप, बिट्टू, साहिल एवं समिति के अन्य सभी सदस्य जी जान से लगे हुए हैं.