जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको रीक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में 70वें श्री श्री पहाड़ी पूजा महोत्सव का आयोजन आगामी 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है. इस पहाड़ी पूजा को लेकर रविवार को मंडवा व भूमिपूजन पूरे विधि विधान से की गई, जिसमें काफी संख्या में लोको कॉलोनी की सभी समाज की महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए. वहीं 24 अप्रैल को लोको कॉलोनी के सैकड़ों भक्त मां पहाड़ी को लाने गोलपहाड़ी मंदिर जायेगे और मां पहाड़ी की पूजा अर्चना की जाएगी. (नीचे भी पढ़ें)
ऐसी मान्यता है कि माता के माथे से फूल जिस डलिया में गिरेगा उसे लाकर लोको कॉलोनी पूजा मंडप में स्थापित कर दिया जाएगा. वहीं सात दिनों तक चलने वाली मां पहाड़ी पूजा के पांच दिनों तक प्रतिदिन संध्या में मां पहाड़ी अपने सात बहनों के साथ नगर भ्रमण पर निकलती है. इस दौरान रास्ते मे जगह जगह माता के भक्तों के द्वारा चरण पखारकर आशीर्वाद लिया जाता है. (नीचे भी पढ़ें)
इसके अलावा पूजा के अंतिम दिन में मां की विदाई जुलूस रंगारंग झांकियों के साथ निकाला जाता है. इस समारोह में आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से आए कारीगरों के द्वारा बनाए गए पटाखों से आतिशबाजी की जाएगी, जो इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. यहां अतिशबाजी देखने के लिए हजारो की संख्या में लोग पहुचते है. बता दें कि रेलवे लोको कॉलोनी में वर्ष 1954 से पहाड़ी पूजा का आयोजन होता आ रहा है.