जमशेदपुर : शहर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही शेयर मार्केट में पैसा लगाने का शौक लोगों में बढ़ रहा है. कुछ इसी तरह की शौक के कारण सिदगोड़ा के बारीडीह का रहने वाला संजीव कुमार (24) ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. करीबियों का कहना है कि संजीव को शेयर मार्केट में पैसा लगाने का शौक था. यह शौक नशा का रूप धारण कर चुका था. इसमें उसका काफी पैसा डूब गया था.
मानसिक रूप से था परेशान
जानकारों का कहना है कि पैसा डूब जाने के कारण वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहा करता था. सोमवार की देर रात उसने खौफनाक कदम उठा लिया. सुबह जब परिवार के लोग उसे जगाने के लिए गए तब देखा कि कमरा भीतर से बंद है. दरवाजा तोड़ने पर देखा गया कि वह फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद परिजन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इलके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.