जमशेदपुर : जिला प्रशासन की ओर से 5 दिसंबर को सिदगोड़ा टाऊन हॉल में लोन मेला का आयोजन किया जाएगा। लोन मेला को लेकर गुरुवार की शाम एलडीएम दिवाकर सिन्हा ने शहर के 14 बैंकों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। लोन मेला में कुल 200 स्ट्रीट वेंडरों को लोन देने का काम किया जाएगा। इस दौरान उन्हें 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस रुपये से वे अपनी आर्थिक हालत और व्यवसाय में सुधार लाने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से इस लोन को बैंक की ओर से दिया जाएगा। इसके पहले भी 1000 स्ट्रीट वेंडरों को जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में लोन दिलाने का काम किया गया था। बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के रिजनल मैनेजर आरके गोयल, एसबीआई के सीनियर मैनेजर एके श्रीवास्तव समेत 14 बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।